जब 15 अगस्त 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की तो उनके चाहने वाले करोड़ों फैन्स के मुँह पर मायूसी छा गई. इस मौके पर क्रिकेट जगत और विश्व की कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके करियर की तारीफ की है.
इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय क्रिकेट में ऐतिहासिक योगदान देने के लिए पत्र लिख कर उनकी तारीफ की है.
https://www.instagram.com/p/CD6ZQn1lGBi/
प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के जवाब में धोनी ने टि्वटर पर इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. एमएस धोनी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए। ‘
An Artist,Soldier and Sportsperson what they crave for is appreciation, that their hard work and sacrifice is getting noticed and appreciated by everyone.thanks PM @narendramodi for your appreciation and good wishes. pic.twitter.com/T0naCT7mO7
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) August 20, 2020
पीएम मोदी ने धोनी के नाम लिखें पत्र में अपना पसंदीदा पल शेयर किया. उन्होंने पत्र में लिखा है कि, ‘मुझे आपकी एक तस्वीर याद है. जहां आप बड़ा टूर्नामेंट जीतने के बाद अपनी प्यारी सी बेटी जीवा के साथ ग्राउंड खेल रहे थे और बाकी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे. यही विशिष्ट धोनी हैं.’
This made my day! 💛😘 ZIVA-DHONI 💕#CSKvSRH #ZivaDhoni #IPL2018 pic.twitter.com/KRyfegFt7u
— M S Krishna Prateek (@mskp_29) May 27, 2018
प्रधनमंत्री मोदी ने धोनी के लिए लिखा, ’15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं।’
पीएम मोदी ने धोनी की भारतीय सेना से लगाव के बारे में लिखा, ‘मैं भारतीय सेना के साथ आपके खास लगाव का भी जिक्र करना चाहूंगा। सेना के साथ आप काफी खुश नजर आते हैं। उनकी भलाई के लिए आपकी चिंता काबिले-तारीफ है।’
पीएम मोदी ने धोनी के परिवार के बारे में भी पत्र में लिखा, ”मुझे उम्मीद है कि अब साक्षी और जीवा को आपके साथ ज्यादा वक्त बिताने को मिलेगा। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि उनके बलिदान और सपॉर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं था।’
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: August 20, 2020 9:07 pm