महात्मा गांधी की 149वीं जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें याद किया।

Advertisements

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें याद किया।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, गांधी जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि। गांधीजी का जीवन शांति, भाईचारा और सद्भाव के आदशरें के प्रति समर्पित था। आज हमारे पास उनके आदशरें को दोहराने और निष्ठा दिखाने का अवसर है। महात्मा गांधी के विचार पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं।

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज हम पूज्य बापू की 149वीं वर्षगांठ के वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हम सभी के पास उनके सपनों को पूरा करने का एक अच्छा अवसर है।

राहुल गांधी ने कहा, गांधीजी भारत के हर शख्स के विचारों और मूल्यों में जीवित हैं। वह सच्चाई और अहिंसा के लिए जीते रहे और इन्हीं मूल्यों के लिए उन्होंने प्राण न्यौछावर कर दिए, यही मूल्य हमारे देश की नींव है। सच्चे देशभक्तों को इन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए।

Updated On: July 27, 2020 1:51 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *