Mahashivratri 2023 Wishes: हिन्दू पंचाग के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त सुबह सबेरे नहा-धोकर मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करते है. इस दिन भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ व्रत भी रखते है. भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि का त्यौहार फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है कि महाशिवरात्री की रात में देवी पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं – Mahashivratri 2023 Wishes Hindi
महाशिवरात्रि के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को महाशिवरात्रि का मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपके लिए हम मैसेज लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को शिवरात्रि की शुभकामना भेजे…
- मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू हू तू धूप दीप पुष्प क्या मन करें जीवन ही अर्पण कर दूं ऊं नम: शिवाय
- शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले! - शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति,
खुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक
नई अच्छी शुरुआत मिले!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!! - जो भी बोले ओम नमः शिवाए
हर मनोकामना उसकी पूरण हो जाये
किसी चीज़ की कमी ना रहे और
सभी कष्टों से निवारण हो जाये.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!! - मुश्किलों से भरी है ये जिंदगी पर पता होना तू साथ है जी लू मैं यू ही ऊं नम: शिवाय
- मौत सामने आए तो भी मैं ना डर जाऊंगा,
कैलाश तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर_हर_महादेव कर के निकल जाऊंगा
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें - शिव की महिमा अपरंपार;
शिव हैं करते सबका उद्दार;
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे;
जीवन में खुशियाँ को खजाने भरे रहे। - महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति की
कृपा आप पर बनी रहे. महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
Happy Maha Shivratri 2023
ये भी पढ़ें
- इस दिन मनाई जाएगी होली, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
- होली पर सुने खेसारी लाल यादव के धूम मचाने वाले ये भोजपुरी गाने
- होली पर अपनों को भेजिए ये शुभकामनाएं, बधाई संदेश और कोट्स
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: February 12, 2023 9:51 am