
सपने में मां दुर्गा का दिखाई देना कई तरह के शुभ संकेत देता हैं. जिसको भी स्वप्न में मां दिखाई देती है, वह यह जानना चाहता है कि इसके इस सपने के क्या मायने हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सपने में मां दुर्गा किस मुद्रा में दिखाई देती है इसके भी अलग-अलग मायने होते हैं. तो चलिए जानते हैं सपने में किस मुद्रा में मां के स्वरुप के दिखने के क्या-क्या परिणाम मिलते हैं.
स्वप्न में मां दुर्गा को देखने का संकेत
अगर किसी व्यक्ति को नवरात्रि पर्व के दौरान स्वप्न में मां के स्वरुप का दिखना कई तरह के शुभ संकेतों की ओर इशारा करता है. ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होने वाले हैं. व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है. लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि स्वप्न में मां किस मुद्रा में दिखाई देती हैं.
Diwali 2025 Date: इस साल कब है दिवाली? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और त्योहार का महत्व
धन, व्यापार ऐश्वर्या में वृद्धि का यह है संकेत
अगर सपने में मां दुर्गा मुस्कुराते हुए लाल वस्त्र में दिखाई देती है, तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलने की ओर संकेत करता है. सपने में मां दुर्गा के मुस्कुराते हुए अवस्था में दिखना, धन, व्यापार एवं ऐश्वर्य में वृद्धि की ओर इशारा करता है.
क्रोधित रूप देता है यह परिणाम
अगर सपने में मां दुर्गा का क्रोधित दिखाई देता हैं, तो यह अशुभ माना जाता हैं. यह संकेत देता है कि आपके व्यवहार एवं काम करने का तरीका ठीक नहीं हैं. जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है.
Lakshmi Upay For Money: क्या धन की देवी आपसे प्रसन्न हैं? ये 5 संकेत आपको तुरंत दिखाई देंगे
शेर की सवारी
अगर किसी के सपने में मां दुर्गा शेर की सवारी करती हुई नजर आए तो यह बहुत ही शुभ माना गया है. इस सपने को लेकर ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होने वाले हैं. जबकि, मां क्रोधित मुद्रा में शेर पर सवार हो और शेर दहाड़ कर रहा है तो यह समस्याओं की ओर संकेत देता है.
Vastu Tips: दफ्तर में इस स्थान पर रखें चांदी का हाथी, बढ़ेगी समृद्धि और सफलता
(Image Credit: Pixabay)
नोट- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य एवं सटीक है इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पूर्व जानकार से सलाह अवश्य लें।
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: April 13, 2025 9:25 pm