Kerala Karunya Lottery KR-486 का रिजल्ट हुआ जारी, इस नंबर को मिला 80 लाख रुपए

Kerala Lottery Result: केरल में लॉटरी खरीदना और बेचना दोनों ही वैध है. इसी क्रम में आज केरल लॉटरी विभाग द्वारा Kerala Karunya KR-486 Lottery के रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे करेगा.
Advertisements

Kerala Lottery Result: केरल में लॉटरी खरीदना और बेचना दोनों ही वैध है. इसी क्रम में आज केरल लॉटरी विभाग द्वारा Kerala Karunya KR-486 Lottery के रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे कर दिया गया. जिन लोगों ने Kerala Karunya Lottery का टिकट खरीदा हैं, वे लोग केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर जाकर अपना रिजल्ट और टिकट नंबर देख सकते है.

Kerala Karunya KR-486 Lottery ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के Sree Chithra Home Auditorium में दोपहर 3 बजे से किया गया और परिणाम शाम 4 बजे ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बता दें कि केरल लॉटरी स्कीम सिस्टम कानूनी तौर पर वैध है. इस राज्य में लॉटरी के जरिए बहुत से लोग लाखों रुपए जीतने के मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.

Advertisements

Kerala Lottery Today Result Live 13.2.2021

Kerala Lottery Result Live Today 13.2.21
Lottery Name Kerala Lottery
Draw Code KR-486
Draw Name Karunya
First Prize Rs. 80,00,000
Result date 13.2.21
Result Time 3 to 4 PM
Result Status Published

Kerala Karunya Lottery में मिलेगा ये इनाम

Kerala Karunya Lottery के इनाम की बात करें तो, लाटरी जितने वाले को पहले इनाम के रुप में 80 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं दूसरे इनाम की राशि 5 लाख रुपए और तीसरे को 1 लाख रुपए मिलेंगे. सांत्वना पुरूस्कार के रुप में लोगों को 8 हजार रूपये मिलेंगे. केरल लॉटरी विभाग की ओर से एक टिकट का दाम 40 रूपये तय किया गया है.

आज Kerala Lottery Result के विजेता

  1. केरल लॉटरी पहले विजेता- KM 345728 (ERNAKULAM)
  2. केरल लॉटरी दूसरे विजेता- KC 548122 (ALAPPUZHA)
  3. केरल लॉटरी कंसोलेशन प्राइज के विजेता- KA 345728 KB 345728 KC 345728 KD 345728 KE 345728 KF 345728 KG 345728 KH 345728 KJ 345728 KK 345728 KL 345728

ऐसे करें Kerala State Lottery में जीती हुई रकम का दावा

केरल लाटरी में जो विजेता 5,000 रूपये से ज्यादा रकम जीतता है तो उन्हें अपना लॉटरी बैंक या लॉटरी विभाग में देना पड़ेगा. लॉटरी जमा करते वक्त विजेता को अपना पहचान पत्र बैंक को दिखाना पड़ेगा. आपको बता दें, केरल में लॉटरी स्कीम राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है. केरल में लॉटरी के जरिए बहुत से लोग लाखों रुपए जीतने में कामयाब होते हैं.

Advertisements

ऐसे करें चेक Kerala Karunya Lottery के नतीजे-

  1. सबसे पहले आप केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteries.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब Kerala Karunya Lottery के लिंक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपके लॉटरी का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
  5. रिजल्ट आने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook