Karwa Chauth 2019 Date: पति की लम्बी उम्र की कामना करने वाला पर्व करवा चौथ आज यानी 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लम्बी उम्र और अपने गृहस्थ जीवन को सुखमय बनाने के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. यह त्योहार खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है.
इसदिन सुहागिन महिंलाए बिना कुछ खाए-पिए अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. आपको बता दें, यह व्रत सूर्योदय से शुरू हो जाता है और शाम चांद निकलने तक रखा जाता है. जब शाम को चांद निकल जाता है तो महिलाएं चांद का दीदार करके और पति के हांथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है. करवाचौथ के दिन गणेशजी और चौथ माता जी की पूजा होती है. इस दिन कथा सुनने को विशेष महत्व दिया जाता है.
ये भी पढ़े:Diwali 2019 Date: दीपावली कब है, जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और इतिहास
करवा चौथ 2019 पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Muhurat)
पूजा का शुभ मुहूर्त 17 अक्टूबर 2019 शाम 5 बजकर 50 मिनट से लेकर 7 बजकर 6 मिनट यानी एक घंटे 15 मिनट का है.
करवा चौथ का समय (Karwa Chauth 2019 Date)
करवा चौथ व्रत का समय 17 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 21 मिनट से लेकर 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा और चांद निकलने का समय 8 बजकर 18 मिनट है.
चौथ माता की आरती
ऊँ जय करवा मइया, माता जय करवा मइया ।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया ।।
ऊँ जय करवा मइया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी। यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी ।।
ऊँ जय करवा मइया। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती ।। ऊँ जय करवा मइया।
होए सुहागिन नारी, सुख सम्पत्ति पावे। गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ऊँ जय करवा मइया। करवा मइया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।। ऊँ जय करवा मइया।
चौथ में सरगी खाने का शुभ मुहूर्त
चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलओं को सरगी जरूर खाना चाहिए. क्योंकि दिनभर व्रत करने से कमजोरी भी आ सकती है. इसलिए सरगी ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होती है. करवाचौथ 17 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है जिसकी वजह से महिलाओं को सरगी पहले खानी होगी.
सरगी में क्या खाएं
सरगी मे आप नारियल पानी, फल और मेवे, दूध और फेनिया और फल जरूर खाएं. सरगी में ज्यादा तला-भुना, चिकना और ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए इससे प्यास बहुत लगती है।
Updated On: February 25, 2023 10:17 pm