चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेफोन ने Dazen ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन Dazen 6A को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की भारतीय बाजार में 7,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन के साथ 100 दिनों की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और टाइप सी यूएसबी हैं। फोन एंड्रॉइड 7.0 नौगट पर ऑपरेट होता है।
Lephone Dazen 6A स्पेसिफिकेशन
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7-इंच HD+ (1440*720) एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 128GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए3,000mAh Li-Po की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा Dazen 6A में फेस अनलॉक फीचर्स, फिंगरप्रिंट सेंसर, पिक कॉल्स, अनलॉक डिवाइस और क्लिक पिक्चर्स के साथ जादू करने का भी मौका मिलता है।
इस फोन में कैमरे की बात करे तो इसमें 13 MP और 0.3 MP AF ड्यूल रियर कैमरा है जो ड्यूल टन प्लैश के उपलब्ध है। सेल्फी के लिए इसमें पांच मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा की सुविधा दी गई है।
Updated On: June 18, 2018 11:28 pm