Largest Railway Station: देश और दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर बन रहा है. इस प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी जानकारी रेलवे ने दिया है. अभी तक सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म होने का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास है.
गोएयर ने सीता माता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाला, जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन के हुबली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बन रहा है जो भारत और दुनिया में सबसे बड़ा होगा. ये प्लेटफॉर्म गोरखपुर के प्लेटफॉर्म की लम्बाई के मामले में पीछे छोड़ देगा। दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से हुबली के प्लेटफॉर्म नंबर-1 का विस्तार किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म को विस्तारित किए जाने की योजना पर काम हो रहा है.
मोदी सरकार ने लड़कियों की शादी और मां बनने को लेकर लिया यह बड़ा फैसला
शुक्रवार को रेलवे जोन के एक अधिकारी ने कहा, “प्लेटफॉर्म नंबर एक को 10 मीटर चौड़ाई के साथ 550 मीटर लंबाई से 1,400 मीटर तक बढ़ाया जाएगा. वर्तमान में, गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा 1,366 मीटर का प्लेटफॉर्म है.” सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल और अन्य कार्यों को शामिल करते हुए यार्ड रिमॉडलिंग के काम पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.