Budget 2020: बजट की खास बातें, क्या सस्ता और क्या महंगा, सबकुछ यहां जानिए

Budget 2020 Sasta Mehenga: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने शनिवार को मोदी सरकार का दूसरा बजट ( Budget 2020 ) पेश कर द‍िया है।

Advertisements
Advertisements

Budget 2020 Sasta Mehenga: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने शनिवार को मोदी सरकार का दूसरा बजट ( Budget 2020 ) पेश कर द‍िया है। इस भाषण में कई बड़े एलान किए गए हैं। इस बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री ने गांव, गरीब, किसान और युवाओं का पूरा ध्यान रखा है। उनकी घोषणाओं से इस बार के बजट में कुछ चीजें सस्ती हुईं जिससे आपको राहत मिल सकती है, लेकिन कुछ ऐसे भी ऐलान किए जिससे कुछ वस्तुएं महंगी हो सकती हैं । आइए जानते हैं कि इस बजट में कौन सी चीजों के दाम बढ़ेंगे और कौन-सी चीजें सस्ती होंगी।

बजट 2020 की कुछ खास बातें

  • अगर किसी कारणवश बैंक फेल हुआ तो 5 लाख तक की रकम सुरक्षित रहेगी, डिपॉजिट इंश्योरेंस 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगा।
  • मोदी सरकार ने अपने इस बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए सौगात दिया है. जिनकी आय पांच लाख तक है उन्हें अब टैक्स नहीं देना होगा. 10 लाख से 12.5 लाख की आय पर 20 %, 12.5 से 15 लाख रुपए पर 25 % और 15 लाख रुपए अधिक की आय पर 30 % की दर से टैक्स लगेगा। नई आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नई व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा।
  • इस बार के बजट में मोदी सरकार आईपीओ के जरिए एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी और आईडीबीआई बैंक के शेयर भी बेचे जाएंगे।
  • देश में तेजस की तरह और भी कई कॉरपोरेट ट्रेनें चलाई जाएंगी।
  • केंद्रीय वित्तमंत्री के एलान किया कि, पूरे देश में बिजली के प्रीपेड मीटर का उपयोग किया जायेगा।
  • किसानो के लिए पीएम कुसुम योजना का एलान किया जिससे 20 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
  • आधार के जरिए आवेदन करने पर पैन तुरंत ऑनलाइन अलॉट होगा।

ये चीजें होंगी महंगी ( Costlier In Budget 2020):

इस बार बजट में कस्टम ड्यूटी को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद की गई, जिससे पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, फुटवियर, मेडिकल इक्विपमेंट, फर्नीचर, ऑटो पार्ट्स, तम्बाकू-सिगरेट महंगी हो सकती है. और इसके आलावा ऑप्टिकल फाइबर, लाउडस्‍पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, AC, स्टेनलेस प्रोडक्ट, सीसीटीवी कैमरा जैसे सामान महंगे हो सकते हैं.

Advertisements

ये चीजें हो जाएंगी सस्ती (Cheaper in Budget 2020)

बजट के बाद होम लोन सस्ता हो जाएगा. सोया प्रोटीन, रॉ शुगर,प्लास्टिक-केमिकल, स्किम्ड मिल्क, इलेक्ट्रिक कारें, तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान भी सस्ते होंगे.

Advertisements

New Income Tax Slabs 2020: बजट में बड़ा ऐलान, पांच लाख के इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स

Updated On: May 29, 2020 10:19 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *