NDLS To BSB Vande Bharat Express: भारत की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) का उद्घाटन हो चुका है. ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसमें कोई इंजन नहीं लगा हुआ हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस को चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में बनाया गया है. ट्रेन को बनाने में कुल लागत 100 करोड़ रुपए आयी है. यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर चल रही है. सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे लगभग 8 घंटे की दुरी तय करके यह ट्रेन वाराणसी पहुँचती है और उसी दिन 3 बजे वाराणसी से चलकर रात 11 बजे नयी दिल्ली पहुँचती है. हफ्ते में यह ट्रेन 5 दिन चलती है. Vande Bharat Express की यात्रा के दौरान इसके केवल दो स्टॉपेज है पहला कानपुर और दूसरा प्रयागराज जंक्शन. आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में कुछ तथ्यों के बारें में बताएंगे.
यह भी पढ़े: भारत के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट और उनका पूरा कार्यकाल, यहां जाने
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Train-18) की खासियत-
- ट्रेन में एसी चेयर कार, एग्जिक्युटिव क्लास दो तरह की बोगियां हैं।
- वंदे भारत को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है।
- चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में यह ट्रेन बनकर तैयार हुआ है।
- ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको इंजन नहीं दिखेगा।
- ट्रेन में स्पेन से मंगाई विशेष सीट भी लगाई गई है जिसे 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
- हर कोच में छह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।
- वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी दरवाजे मेट्रो ट्रेनों की तरह स्वचालित हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Train-18) में नाश्ता-
- एग्जिक्युटिव क्लास में सफर करने वालों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये खर्च करने होंगे।
- चेयर कार में यात्रा करने वालों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 344 रुपये देने होंगे।
- वाराणसी से दिल्ली सफर कर रहे यात्रियों को शाम में चाय, स्नैक्स और रात का खाना दिया जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट-
- ट्रेन 18 नई दिल्ली और वाराणसी के बीच 755 किलोमीटर की दूरी 8 घंटों में तय करती है।
- सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुँचती है।
- यात्रा के दौरान कानपूर और प्रयागराज स्टेशन पर रूकती है।
- वाराणसी से दिल्ली आने का टाइम दोपहर 3 बजे है और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुँचती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया-
नई दिल्ली से बनारस की यात्रा के किये एग्जिक्युटिव क्लास का किराया 3,310 रुपये है. ऐसी चेयर कार में यात्रा करने वालो को किराया 1,760 रुपये हैं. वाराणसी से दिल्ली के लिए आपको एसी चेयर कार के लिए 1,700 रु. जबकि एग्जिक्युटिव क्लास के लिए 3,260 रुपये का टिकट लगेगा. दोनों किराए में कैटरिंग चार्ज (चाय, नाश्ता और भोजन का खर्च) जुड़ा है।
यह भी पढ़े: संसद भवन के इतिहास के बारे में विस्तार से यहां जाने