Kitchen Tips: अगर आटा रखते हैं फ्रिज में, तो हो जाएं सावधान और भूल से भी न करें ये काम

Kitchen Tips: आइए हम यह जानते है कि गुथा हुआ आटा फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखा आटा आपका कुछ समय तो अवश्य बचा सकते है

Kitchen Tips अगर आटा रखते हैं फ्रिज में, तो हो जाएं सावधान और भूल से भी न करें ये काम (Source : Freepik)
Kitchen Tips अगर आटा रखते हैं फ्रिज में, तो हो जाएं सावधान और भूल से भी न करें ये काम (Source : Freepik)
Advertisements

Kitchen Tips: आज के इस आधुनिक युग में लोग प्राचीन परम्पराओं को निराधार मानकर उससे मुँह मोड़ रहे हैं। यदि आपका भी यही सोचना है तो हम आपको एक सच के बारे में बताने जा रहे है जो शायद आपकी इस सोच को बदल दे. यह बात सही है कि जब उस समय जब यह मान्यताये बनी थी तो उन्हें प्रयोग में लाना बहुत ही सरल था किन्तु आज के समय में यह अत्यंत जटिल है.

आइए हम यह जानते है कि गुथा हुआ आटा फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखा आटा आपका कुछ समय तो अवश्य बचा सकते है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यह रखा हुआ आटा आपके घर में भूत प्रेतों और अन्य नकारात्मक शक्तियों को प्रवेश करने का कारण बन सकता है. शास्त्रों के अनुसार गुथा हुआ आटा उस पिंड के सामान है जो मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखा जाता है.

Advertisements
Image Credit: Freepik

यदि आप इस आटे को गूंथकर फ्रिज में रख देते हैं तो प्रेतात्मा उस आटे का भक्षण करने के लिए आपके घर में प्रवेश कर जाते हैं. जिस किसी परिवार में ऐसी आदत होती है वह किसी न किसी प्रकार की समस्या ,रोग,अनिष्ट,आलस्य ,भय आदि बुरे लक्षणों का डेरा हो जाता है.

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार स्त्रियों में कौन-सी शक्ति पुरुषों से चार गुना अधिक होती है?

Advertisements

शास्त्रों के अनुसार यह कहा गया है कि बासी भोजन भूत भोजन होता है और इसे खाने से जीवन में समस्याओं और बीमारियों का आधिपत्य रहता है.

Disclaimer: यहां दी गई सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. आपको बता दें,www.newsaadhaar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.

Advertisements

Updated On: November 16, 2024 7:48 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *