सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ्तार हुआ ‘किम जोंग उन’ का हमशक्ल

Advertisements

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नार्थ कोरिया का शासक किम जोंग उन की मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में तय की गयी है. और पूरी दुनिया की नज़र इनकी मुलाकात पर है। तो ऐसे में किम जोंग उन का हमशक्ल सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पर देखा गया तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

डोनाल्ड ट्रम्प और किम की शिखर वार्ता के तैयारियों के बीच जब किम जोंग का हमशक्ल सिंगापुर के एयरपोर्ट पर देखा गया तो लोगों को एक पल के लिए लगा की 12 जून से पहले कैसे सनकी तानाशाह किम जोंग सिंगापुर में आ गया। लेकिन इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार कर लिया।

नाम न बताने की शर्त पर किम जोंग के हमशक्ल ने बताया कि ‘मैं जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मुझसे करीब 30 मिनट तक मेरे राजनीतिक विचारों पर कई सवाल पूछे गए। मुझसे कहा गया कि ट्रंप-किम शिखर वार्ता के लिए निर्धारित जगहों पर आपके जाने पर पाबंदी है।’

उन्होंने आगे बताया ‘अधिकारियों ने मुझसे कहा कि आप ऐसे समय में सिंगापुर आए हैं जब ट्रंप-किम शिखर वार्ता की तैयारियां जोरों पर है जो कि एक बेहद संवेदनशील समय है।’