Muskmelon Juice Recipe: गर्मिया शुरू हो चुकी है. गर्मियों के मौसम में अक्सर प्यास लगती रहती है और हमेशा मन करता है कि कोई स्पेशल जूस बनाकर अपने मन को शांति प्रदान करें. इसलिए आज हम आपके लिए स्वादिष्ट खरबूजे का जूस की रेसिपी लेकर आए है. जिसे पीते ही आप अपने मन को तरोताजा मसहूस करेंगे और अपनी प्यास भी बुझा लेंगे. तो चलिए बनाना शुरू करते है बड़े और बच्चों के लिए उनका पसंदीदा खरबूजे का जूस.
Masala Chai Recipe In Hindi: मसाला चाय कैसे बनाए, यहां पर जाने पूरी विधि
खरबूजे का जूस बनाने की विधि- Muskmelon Juice Recipe in Hindi
सबसे पहले आप आधा खरबूजे, स्वादानुसार चीनी, कुछ पुदीने की पत्तियों ले लें. इसके बाद इन सबको पानी के साथ मिलाकर मिक्सी ग्राइंडर में पीस लें. अब आपका खरबूजे का जूस तैयार हो चूका है.
इसके बाद खरबूजे के जूस को मिक्सी से निकालकर दो ग्लास में पुदीने की पत्तियों और नींबू का रस और अनार के दाने डाल कर अपने बड़े और बच्चों को प्यार से परोसें।आपको कैसी लगी ये रेसिपी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Aloo Palak Recipe In Hindi: स्वादिष्ट आलू पालक की सब्जी कैसे बनाए, यहां जानिए
खरबूजे का जूस बनाने का वीडियो यहां देखें-
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: February 25, 2022 9:31 pm