केरल लॉटरी डिपार्टमेंट ने आज Kerala Karunya KR-478 Lottery का रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित क्र दिया है. जिन लोगों ने Kerala Karunya Lottery ख़रीदा है वो लोग केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते है. Kerala Karunya KR-478 Lottery ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के Sree Chithra Home Auditorium में 3 बजे किया गया और परिणाम शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
Kerala Karunya KR-478 Lottery का इनाम-
अगर Kerala Karunya KR-478 Lottery के इनाम की बात करें तो, लाटरी जितने वाले को पहले इनाम के रुप में 80 लाख रूपये मिलेंगे तो वही दूसरे इनाम की राशि 5 लाख और तीसरे की1 लाख रूपये है. सांत्वना पुरूस्कार के रुप में लोगों को 8 हजार रूपये मिलेंगे. केरल लॉटरी विभाग की ओर से एक टिकट का दाम 40 रूपये तय किया गया है.
आज Kerala Karunya KR-478 Lottery के विजेता-
- 1st Price – Rs. 80,00,000/- KM 723241
- 2nd Price – Rs. 5,00,000/- KL 790758
- 3rd Price – Rs. 1,00,000/- KA 745717
KB 850057
KC 124084
KD 539400
KE 708259
KF 544037
KG 645916
KH 611197
KJ 656490
KK 708276
KL 575026
KM 835230
Consolation Prize – Rs. 8,000/- KA 723241 KB 723241
KC 723241 KD 723241
KE 723241 KF 723241
KG 723241 KH 723241
KJ 723241 KK 723241 KL 723241
Kerala State Lottery में जीती हुई रकम का ऐसे करें दावा –
केरल लाटरी में जो विजेता 5,000 रूपये से ज्यादा रकम जीतता है तो उन्हें अपना लॉटरी बैंक या लॉटरी विभाग में देना पड़ेगा. लॉटरी जमा करते वक्त विजेता पहचान पत्र जरूर अपने साथ रखें. आपको बता दे कि, केरल में लॉटरी स्कीम केरल सरकार द्वारा चलाई जाती है और ये कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए बहुत से लोग लाखों रुपए जीतने में कामयाब होते हैं.
ऐसे करें चेक Kerala Karunya KR-478 Lottery के नतीजे-
- सबसे पहले आप केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteries.com पर जाएं.
- होम पेज पर Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Kerala Karunya KR-478 Lottery के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके लॉटरी का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट आने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: February 9, 2021 5:03 pm