Karwa Chauth 2022 Date: हिन्दू धर्म के अनुसार करवा चौथ का त्योहार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन सभी शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का पर्व आज यानि गुरूवार 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन औरतें पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं. यह त्योहार खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है.
आपको बता दें, यह व्रत सूर्योदय होने से ही शुरू हो जाता है और शाम चांद निकलने तक रखा जाता है. जब शाम को चांद निकल आता है तो महिलाएं चांद को देखकर और पति के हांथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है. करवा चौथ के दिन गणेशजी और चौथ माता जी की पूजा होती है. इस दिन कथा सुनने को विशेष महत्व दिया जाता है.
करवा चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा टाइम
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 AM बजे
- चतुर्थी तिथि समाप्त : अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 AM बजे
- करवा चौथ पूजा मुहूर्त : 05:54 PM से 07:09 PM
- पूजा अवधि : 01 घण्टा 15 मिनट
- करवा चौथ व्रत समय : 06:20 AM से 08:09 PM
- अवधि : 13 घण्टे 49 मिनट
- करवा चौथ के दिन चंद्रोदय: 08:09 PM
सरगी खाने का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को सरगी खाना चाहिए. सरगी का समय 13 अक्टूबर को सुबह 04 बजकर 46 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. महिलाओं को सरगी इसी टाइम में खानी होगी.
सरगी में क्या खाना चाहिए
सरगी मे आप नारियल पानी, फल और मेवे, दूध और फेनिया और फल जरूर खाएं. सरगी में ज्यादा तला-भुना, चिकना और ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए इससे प्यास बहुत लगती है.
चौथ माता की आरती
ऊँ जय करवा मइया, माता जय करवा मइया ।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया ।।
ऊँ जय करवा मइया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी। यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी ।।
ऊँ जय करवा मइया। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती ।। ऊँ जय करवा मइया।
होए सुहागिन नारी, सुख सम्पत्ति पावे। गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ऊँ जय करवा मइया। करवा मइया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।। ऊँ जय करवा मइया।
ये भी पढ़ें
- विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.