कर्नाटक विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे सामने आ गए हैं। राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने 104 सीटें जीती हैं। जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 78 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है। वहीं जेडीएस के खाते में 38 सीटें आई हैं। जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें आई हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पुरे नतीजे सामने आ गए हैं। इस नतीजे में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा और जेडीएस के सीएम उमीदवार कुमार स्वामी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब राज्यपाल को देखना है किस पार्टी को सर्कार बनाने के लिए आमंत्रित करते है .
जहा राज्य विधानसभा चुनावों के घोषित नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद भी सरकार बनाने के लिए जादुई आकड़ा हासिल नहीं कर पायी वही कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन बनाकर सबको चौका दिया है
कांग्रेस ने देवगौड़ा के पुत्र एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया, जिसे जेडीएस ने स्वीकार कर लिया है।
और वही दूसरी तरफ, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने भी सरकार बनाने का दावा पेश करने शाम को राज्यपाल से मिलने पहुंचे। उनका कहना है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का पहले भाजपा को मौका मिले।
एक तरफ भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोक रही है।
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था.