कंगना रनौत ने दिल्ली में हुए हिंसक किसान प्रदर्शन पर साधा निशाना, वीडियो जारी कर कही ये बात

Farmers Tractor Rally: दिल्ली में आज ट्रैक्टर परेड में पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisements
Advertisements

Farmers Tractor Rally: दिल्ली में आज ट्रैक्टर परेड में पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर निशाना साधा. लाल किले पर गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने अपने झंडे को फहराने के बाद कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है.

कंगना ने लिखा, “छह ब्रांडों ने मेरे साथ अनुबंध रद्द कर दिया। कुछ पर पहले से ही हस्ताक्षर किए थे, कुछ पर करने वाली थी। उन्होंने कहा कि मैंने किसान को आतंकवादी बुलाया है इसलिए वे मुझे अपना एंबेसेडर नहीं बना सकते। आज मैं इस दंगे को समर्थन दे रहे एंटी नेशनल ब्रांड को आतंकवादी कहना चाहूंगी।”

Advertisements

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354001019722731520

Advertisements

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354002309974532096

इसके अलावा कंगना ने ट्वीट किया- झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज ##RepublicDay.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1353999707928997888

कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो

इस मौके पर कंगना रनौत ने एक वीडियो भी शेयर कहा, “आज हम दुनिया के सामने एक मजाक बन गए हैं। हमारी कोई प्रतिष्ठा नहीं बची हुई है। हमें परवाह नहीं है कि दूसरे देश के प्रधानमंत्री हमारे मेहमान हैं, हम उनके सामने नग्न अवस्था में बैठ सकते हैं। अगर यह चलता रहा तो, इस देश में कोई प्रगति नहीं होगी। जो कोई भी इस तथाकथित किसानों के विरोध का समर्थन करता है उसे जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने हमारे देश, सरकार और सुप्रीम कोर्ट को मजाक में बदल दिया है।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354015055076073472

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 26, 2021 9:01 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *