झारखंड: बुरारी के बाद हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों ने किया सुसाइड

Advertisements

अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के बुरारी इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ठीक वैसे ही आज एक खबर झारखंड के हजारीबाग से आयी है जहा एक ही परिवार के 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक खजांची तालाव इलाके में परिवार के लोगों ने फंदे पर झूलकर जान दे दी. मामला सदर थाना क्षेत्र का है.

इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। परिवार के मरने वालो की पहचान हो गयी है जिसमे – महावीर प्रसाद माहेश्वरी (70), पत्नी किरण माहेश्वरी (60), बेटा नरेश माहेश्वरी (40), बहू प्रीति माहेश्वरी (35), पोता अमन (10) और पोती अनवी थे।

Advertisements

आसपास के लोगों का कहना है कि उनका सूखे फलों की दुकान है और पूरा परिवार कारोबार में भारी नुकसान झेल रहा था.जिसकी वजह से परिवार अपनी परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जांच में जुटी है.

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिले है। जिनमे परिवार के कर्ज में डूबे होने की बात लिखी हुई है. इसके साथ ही सुसाइड नोट पर लिखा है, ‘बीमारी+दुकान बंद+दुकानदारों का बकाया न देना + बदनामी + कर्ज = तनाव (टेंशन) = मौत).

Advertisements

हालांकि, इस मामले को हत्या के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया। मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि अमन को लटका नहीं सकते थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी।

Updated On: July 15, 2018 1:19 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें