Jharkhand Board 10th Result 2020: झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Jharkhand Board) ने आज यानी 8 जुलाई 2020 को दोपहर 1.20 बजे कक्षा 10वी के नतीजे (JAC 10th Result) घोषित कर दिया. इस बार परीक्षा में कुल 75.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. 75.88 फीसदी छात्र और 74.25 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. जिन विद्यार्थियों ने इस साल दसवीं की परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस बार दसवीं की परीक्षा में करीब 3 लाख 85 हजार छात्र शामिल हुए थे.
इसके पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( Jharkhand Academic Council) ने 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 4 जुलाई, 2020 को जारी कर दिये. जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली. वहीं कुल स्टूडेंट्स में से 95.61 प्रतिशत छात्राएं और 95.45 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है.
5 जुलाई को नहीं होगी सीटीईटी परीक्षा, HRD मंत्री ने बताया
देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से झारखंड बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2020) घोषित करने देरी हुई है. कोरोना संकट के कारण इस बार मैट्रिक-इंटर की करीब साढ़े छह लाख विद्यार्थियों की कॉपियों की चेकिंग अपने सही समय पर नहीं हो पाई थी. झारखंड बोर्ड की परीक्षा पुरे प्रदेश में 11 फरवरी 2020 से आयोजित की गई थी और देश में लॉकडाउन घोषित होने से पहले ही समाप्त हो गई थी।
JAC 10th Result 2020: यूं चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर जाएं.
- Results of Annual Secondary Examination – 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें.
- सब्मिट करते ही आपका झारखंड बोर्ड दसवीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें.
पिछले साल ऐसा रहा झारखंड बोर्ड 10th का रिजल्ट
वर्ष 2019 के 10वीं कक्षा के रिजल्ट की बात करें तो पिछली बार 70.77% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2019 में 72.99% छात्र और 68.67% छात्राएं पास हुई थी. पिछले साल कुल 4.4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में 1 लाख 28098 बच्चे फेल हुए थे.