Jeep SUV Wrangler भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स

Jeep SUV Wrangle: जीप इंडिया (Jeep India) ने अपनी सयूवी रैंगलर (SUV Wrangler) के असेंबल कर नए वर्जन वो भारत में लॉन्च कर दिया है. जीप इंडिया में इस एसयूवी को दो वेरिएंट अनलिमिटेड (Jeep Wrangler Unlimited) और रूबिकन (Jeep Wrangler Rubicon) में लॉन्च किया है.
Jeep SUV Wrangler भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स (Image Source: Pixabay)

Jeep SUV Wrangler भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स (Image Source: Pixabay)

Advertisements

Jeep SUV Wrangle: जीप इंडिया (Jeep India) ने अपनी सयूवी रैंगलर (SUV Wrangler) के असेंबल कर नए वर्जन वो भारत में लॉन्च कर दिया है. जीप इंडिया में इस एसयूवी को दो वेरिएंट अनलिमिटेड (Jeep Wrangler Unlimited) और रूबिकन (Jeep Wrangler Rubicon) में लॉन्च किया है.

Jeep Wrangler की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये है. आपको बता दें, जीप इंडिया ने फरवरी में SUV Wrangler का प्रोडक्शन शुरू किया था. इस मॉडल का उत्पादन पुणे के पास रंजनगांव प्लांट में हो रहा है.

Advertisements

जीप एसयूवी रैंगलर इंजन (Jeep Wrangler Engine)

Jeep Wrangler के इंजन की बात करे तो इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है. Jeep Wrangler का इंजन 268hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में 8 स्पीड आटोमैटिक गीयरबॉक्स लगा हुआ है.

Advertisements

जीप एसयूवी रैंगलर फीचर्स (Jeep Wrangler Features)

Jeep Wrangler SUV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 80th एनवर्सरी बैजिंग, 18 इंच व्हील्स, एम्बिएंट LED सिस्टम मिलेगा। इसके आलावा इसका अप्रोच, डिपार्चर और ब्रेक ओवर एंगल क्रमश: 36 डिग्री, 31 डिग्री और 21 डिग्री है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा.

Advertisements

जीप एसयूवी रैंगलर की कीमत (Jeep Wrangler Price in India)

जीप रैंगलर अनलिमिटेड (Jeep Wrangler Unlimited) की कीमत 53.9 लाख रुपये और रैंगलर रुबिकॉन (Jeep Wrangler Rubicon) की कीमत 57.9 लाख रुपये रखी गई है.

 Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.