JEE Main Exam April 2021: कोरोना संकट को देखते हुए जेईई-मेन्स की परीक्षा स्थगित, नई तारीखों की घोषणा 15 दिन पहले की जाएगी

JEE Main Exam April 2021: देश में कोरोना महामारी के चलते 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स (JEE Main Exam) को स्थगित कर दिया गया है.
Advertisements
Advertisements

JEE Main Exam April 2021: देश में कोरोना महामारी के चलते 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स (JEE Main Exam) को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्वीट करके छात्रों को दी है.

शिक्षा मंत्री निशंक ने कर बताया कि, ‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है. मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है.’

Advertisements

Advertisements

वहीं एनटीए (NTA) के आधिकारिक आदेश में बताया है कि, ‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है.’ आदेश में कहा गया, ‘संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.’

आपको बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) को चार सेशन में आयोजित कर रही है. दो सेशन एजेंसी की ओर से पूरे किए जा चुके हैं.

पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था. जबकि दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था. पहले सेशन में कुल 620978 और दूसरे सेशन में 556248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे  TWITTER पेज से.

Facebook