JEE Advanced Toppers List 2022: आईआईटी बॉम्बे ने आज यानि 11 सितंबर 2022 को जेईई अडवांस रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है. उमीदवार अपना परिणाम JEE की ऑफिशल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें, जेईई (एडवांस्ड) 2022 की परीक्षा 28 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. सफल उम्मीदवारों की श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी. साथ ही, उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टेक्स्ट संदेश भेजे जाएंगे.
इस साल जेईई अडवांस की परीक्षा में आर के शिशिर ने टॉप किया है. आर के शिशिर ने जेईई अडवांस की परीक्षा में 360 में से 314 स्कोर के साथ जेईई अडवांस में टॉप किया है. परीक्षा में दूसरा स्थान दिपोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेली ने हासिल किया है. आइये नीचे देखते है अन्य टॉपर्स की लिस्ट.
JEE Advanced Result 2022 Toppers List
- CRL रैंक 1 – आर के शिशिर
- CRL रैंक 2 – पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
- CRL रैंक 3 – थॉमस बीजू चिरामवेली
- CRL रैंक 4 – वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
- CRL रैंक 4 – वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
- CRL रैंक 5 – मयंक मोटवानी
- CRL रैंक 6 – पोलीसेट्टी कार्तिकेय
- CRL रैंक 7 – प्रतीक साहू
- CRL रैंक 8 – धीरज कुरुकुंड
- CRL रैंक 9 – महित गढ़ीवाला
- CRL रैंक 10 – वेचा ज्ञाना महेश
JEE Advanced Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक जेईई एडवांस वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाएं.
- अब आप जेईई एडवांस रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन को हिट करना होगा.
- अब आपका जेईई एडवांस स्कोर और रैंक स्क्रीन पर आ जाएगा.
- उम्मीदवार अपना जेईई एडवांस परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.