January 2021 Hindu festivals: साल 2020 ख़त्म होने के साथ ही साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है. जनवरी महीना साल का पहला महीना होता है. इस महीने बहुत से त्योहार और व्रत आते है. हिन्दू धर्म के मुताबिक, इस महीने में मकर संक्रांति, गणत्रंत दिवस, लोहड़ी, पोंगल और बिहू आदि पर्व आते है.
जनवरी महीने में एक तरफ जहां सफला एकादशी 9 जनवरी को है, वहीं मकर संक्रांति, पोंगल 14 जनवरी है. आइए जानते हैं जनवरी माह (January 2021 Hindu festivals) के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों के बारे में.
जनवरी माह के मुख्य व्रत और त्योहार: January 2021 Hindu festivals List
- 02 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी
- 09 जनवरी: सफला एकादशी
- 10 जनवरी: प्रदोष व्रत
- 11 जनवरी: मासिक शिवरात्रि
- 13 जनवरी: लोहड़ी
- 14 जनवरी: मकर संक्रांति, पोंगल
- 15 जनवरी: माघ बिहू
- 16 जनवरी: विनायक चतुर्थी
- 20 जनवरी: गुरू गोविंद सिंह जयंतीर
- 24 जनवरी: पौष पुत्रदा एकादशी
- 26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत ( गणतंत्र दिवस)
- 28 जनवरी: पौष पूर्णिमा
- 31 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी ( बड़ा त्योहार सकट चौथ)
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.