इमरती देवी विवाद: राहुल गांधी की नसीहत पर कमलनाथ का जवाब, कहा- मैं माफी क्यों मांगू

इमरती देवी विवाद: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी की नसीहत के बावजूद माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

Advertisements

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी की नसीहत के बावजूद माफी मांगने से इनकार कर दिया है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल वह व्यक्तिगत तौर पर पसंद नहीं करते हैं और इसे बढ़ावा नहीं देते हैं.

मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए: कमलनाथ
इसके बाद कमलनाथ ने कहा, “यह राहुल गांधी की राय है. जो बयान मैंने दिया था, मैंने पहले ही उस संदर्भ को स्पष्ट कर दिया है. मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए, जब मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था? अगर किसी को अपमान महसूस हुआ, तो मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं.”

Advertisements

राहुल ने कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नाराजगी जताते हुए कहा था, “कमलनाथ जी मेरी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता, जिसे कमलनाथ जी ने इस्तेमाल किया. मैं इसकी तारीफ नहीं करता, चाहे कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

क्या है पूरा विवाद
मध्य प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं और कमलनाथ डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह अपनी मर्यादा भूल गए और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम कह दिया, वहीं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने जलेबी बोल दिया.

Advertisements

विवाद पर पूर्व सीएम कमलनाथ की सफाई
विवाद के बाद कमलनाथ ने सफाई दी थी और कहा, “शिवराज जी आप कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा. हां मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है. मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम है और इस अर्थ में हम सभी आइटम है. लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या यह असम्मानजनक है? सामने आइए और मुकाबला कीजिए. सहानुभूति और दया बटोरने की कोशिश वही लोग करते हैं, जिन्होंने जनता को धोखा दिया हो.”

Source Link: Zee News

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: October 21, 2020 8:54 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *