Indian Railways News: कोरोना वायरस की चलते पुरे देश में लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है, स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम, कॉलेज, हवाई यात्रा और ट्रैन की सेवाएं. देश में चौथे चरण का लॉकडाउन घोषित है. जो 31 मई तक जारी रहेगा. लेकिन हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं जी हाँ भारतीय रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनें चलने का फैसला लिया है. हालांकि भारत सरकार देश में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चला रही हैं.
1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में करीब 40 ट्रेनें दिल्ली के स्टेशनों से या फिर यहां से गुजरेंगी. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.
Coronavirus India Live Updates: भारत में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट यहां पर पाएं
टिकट की बुकिंग केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट या इंडियन रेलवे के मोबाइल एप से ही होगी. रेलवे ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिना रिजर्वेशन के यात्रियों को यात्रा की अनुमति कोई अनुमति नहीं होगी। जनरल कोच के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा. आइये जानते है नई दिल्ली या उसके आस पास स्टेशन से कितनी ट्रेनें चलेंगी-
नई दिल्ली से कुल 17 ट्रेनें चलेंगी, पुरानी दिल्ली (DLI) से कुल 2 ट्रेनें चलेंगी, ,तो वही दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 ट्रैन चलेंगी.और हजरत निजामुद्दीन से जाने वाली 9 ट्रेनें चलेंगी. जबकि आनंद विहार से कुल 5 ट्रेनें चलेंगी.
Indian Railways will start operations of 200 passenger train services. These trains shall run from 1st June and booking of all these trains will commence from 10 am on 21st May: Government of India
— ANI (@ANI) May 20, 2020
नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों के नाम-
नई दिल्ली स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस,तेलंगाना एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस, देहरादून जनशताब्दी, वैशाली एक्सप्रेस और ऊना हिमाचल जनशताब्दी ट्रेनें चलेंगी
पुरानी दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों के नाम-
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में नाम इस प्रकार है आश्रम एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस हैं.
हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के नाम-
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें भोपाल एक्सप्रेस, एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस, कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस हैं.
आनंद विहार से चलने वाली ट्रेनों के नाम-
आनंद विहार टर्मिनल से जाने वाली ट्रेनों में मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस, रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस और गाजीपुर एक्सप्रेस शामिल है.
Updated On: September 24, 2023 12:05 pm