IPL 2022 RCB Full Schedule: आईपीएल (Indian Premier League) के 15वे सीजन में कुल 10 टीमें भाग ले रही है. इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम है. जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स टीम शामिल है. आज के इस लेख में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) टीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस बार आईपीएल (IPL 2022) ख़िताब जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी. इस सीजन में विराट कोहली टीम की कप्तानी किन्हीं कारणों से नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह पर टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस होंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ 27 मार्च 2022 को डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेलेगा. आइए जानते है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) टीम के खिलाड़ियों, शेड्यूल और वेन्यू डिटेल्स के बारे में.
आरसीबी का पूरा शेड्यूल – IPL 2022 RCB Full Schedule
- 27 मार्च- पंजाब किंग्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
- 30 मार्च- आरसीबी vs केकेआर, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
- 5 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs आरसीबी, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- 9 अप्रैल- आरसीबी vs मुंबई इंडियंस, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 12 अप्रैल- चेन्नई सुपरकिंग्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, पुणे
- 16 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स vs आरसीबी, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- 19 अप्रैल- लखनऊ सुपरजायंट्स vs आरसीबी, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
- 23 अप्रैल- आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 pm, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
- 26 अप्रैल- आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 30 अप्रैल- गुजरात टायटंस vs आरसीबी, 3:30 pm, ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम, मुंबई
- 4 मई- आरसीबी vs सीएसके, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 8 मई- सनराइजर्स हैदराबाद vs आरसीबी, 3:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- 13 मई- आरसीबी vs पंजाब किंग्स, 7:30 pm, ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम, मुंबई
- 19 मई- आरसीबी vs गुजरात टायटंस, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम – RCB Full Players List
- रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
- नीलामी में खरीदे गए प्लेयर्स: फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद), महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, सिद्दार्थ कौल और लुविंथ सिसौदिया, डेविड विले.
यह भी पढ़ें
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें