Shane Watson Retirement News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के निराशा जनक प्रदर्शन के बाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने आईपीएल से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.
शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है. शेन वॉटसन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वॉटसन ने लिखा कि संन्यास लेने का यह फैसला काफी कठिन होने वाला है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा.
This closing chapter is going to be so hard to top, but I am going to try.
I truly am forever grateful to have lived this amazing dream.
Now onto the next exciting one…#thankyou https://t.co/Og8aiBcWpE— Shane Watson (@ShaneRWatson33) November 3, 2020
शेन वॉटसन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “मैं वास्तव में इस अद्भूत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी हूं। शेन वॉटसन ने सभी का धन्यवाद किया है। वॉटसन 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके है और अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी छोड़ने का फैसला कर लिया है.”
संन्यास लेने के बाद शेन वॉटसन ने इस अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सभी फैन्स को कहा शुक्रिया, देखें VIDEO
"I'm just so grateful, the last three years have been one of the highlights of my career." Watto's farewell message to the super fans. #ThankYouWattoMan 🦁💛@ShaneRWatson33 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/NYppMFbOJM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 3, 2020
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: November 3, 2020 6:04 pm