IPL 2020 UAE Schedule: आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल यहां जानिए, इस दिन होगा फाइनल मैच

IPL 2020 UAE Schedule: देश में कोरोना संकट की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा.

Advertisements

IPL 2020 UAE Schedule: देश में कोरोना संकट की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. बता दें, बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि आईपीएल मैच का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा. यह पहला मौका होगा, जब आईपीएल (IPL) का फाइनल मैच 10 नवम्बर (मंगलवार) वीकडे में खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 53 दिन चलेगा और इस दौरान 60 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 13वें सीजन में 10 डबल हैडर मुकाबले होंगे. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी. डबल हैडर मुकाबलों वाले दिन एक मैच दोपहर 3.30 बजे ही शुरू हो जाएगा.

Advertisements

Advertisements

आईपीएल के 13वां सीजन 53 दिन तक चलेगा और इस दौरान में टोटल 60 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल (IPL Season 13) में डबल हैडर मुकाबले होंगे यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे. भारतीय समयानुसार आईपीएल का मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से होंगे.

आईपीएल शेड्यूल 2020 (IPL 2020 UAE Schedule)-

S.NO MATCH CENTER DATE DAY TIME (IST) STADIUM/CITY
1 मुंबई इंडियंस (MI) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 20 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 20 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
4 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 21 सितंबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
5 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 22 सितंबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
6 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 23 सितंबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
7 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 24 सितंबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
8 मुंबई इंडियंस (MI) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 25 सितंबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
9 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 26 सितंबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
10 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 27 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
11 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 27 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
12 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 28 सितंबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
13 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 29 सितंबर 2020 मंगलवार 4:00 PM UAE
14 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 30 सितंबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
15 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 1 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
16 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 2 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
17 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 3 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
18 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
19 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 4 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
20 मुंबई इंडियंस (MI) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 5 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
21 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 6 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
22 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
23 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 8 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
24 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 9 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
25 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 10 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
26 मुंबई इंडियंस (MI) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 11 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
27 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 11 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
28 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 12 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
29 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 13 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
30 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 14 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
31 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 15 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
32 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 16 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
33 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 17 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
34 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 18 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
35 मुंबई इंडियंस (MI) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 18 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
36 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 19 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
37 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 20 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
38 मुंबई इंडियंस (MI) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 21 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
39 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 22 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
40 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 23 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
41 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 24 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
42 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 25 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
43 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 25 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
44 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 26 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
45 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 27 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
46 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 28 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
47 मुंबई इंडियंस (MI) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 29 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
48 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 30 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
49 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 31 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
50 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 1 नवंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
51 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 1 नवंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
52 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 2 नवंबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
53 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 3 नवंबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
54 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 4 नवंबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
55 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 5 नवंबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
56 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 6 नवंबर 2020 शुक्रवार 7:30 PM UAE
57 Qualifier-1 TBD TBD 7:30 PM UAE
58 Eliminator TBD TBD 7:30 PM UAE
59 Qualifier-2 TBD TBD 7:30 PM UAE
60 FINAL 10 नवंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE

IPL 2020 UAE Venue

आईपीएल 2020 का पूरा मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के इन स्टेडियम में खेला जाएगा. देश में कोरोना महामारी के चलते आईपीएल की टीमें 20 अगस्त को यूएई जाएंगी. पहले कुछ टीमें 12 अगस्त को पहुंचने की योजना बना रही थी. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब मैच का आयोजन सितम्बर महीने हो रहा है.

  • Sheikh Zayed Cricket Stadium
  • Dubai International Cricket Stadium
  • Sharjah Cricket Association Stadium

बीसीसीआई ने गाइडलाइंस जारी की

कोरोना के चलते बीसीसीआई ने देश में घरेलू क्रिकेट की वापसी के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) यानि गाइडलाइंस जारी कर दी है.

गाइडलाइंस के मुताबिक 60 साल से ज्यादा उम्र के स्टाफ मेंबर ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसमें कोच, मैनेजर और डॉक्टर भी आते हैं.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: August 18, 2020 1:30 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *