कुलदीप यादव (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां आईपीएल 2018 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से पराजित कर दिया.
इस जीत के साथ केकेआर ने अपनी प्लेऑफ की संभावनाएं बेहद मजबूत कर ली हैं. ईडन गार्डंस पर खेले गए इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.
राजस्थान के ओपनर राहुल त्रिपाठी (27) और जोस बटलर (39) की ओर से दी गई धमाकेदार शुरुआत के बाद केकेआर के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए और अजिंक्य रहाणे की टीम को 19 ओवर में 142 पर समेट दिया.
जवाब में क्रिस लिन के 45 (42 गेंद, पांच चौके, एक छक्का)और कप्तान दिनेश कार्तिक के नाबाद 41 रनों (31 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) की मदद से केकेआर ने जीत के लिए जरूरी 143 रनों का लक्ष्य 18 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर सुनील नरेन ने भी सात गेंदों पर 21 रन (दो चौके, दो छक्के) की तूफानी पारी खेली. कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
Source: NDTV
Updated On: November 30, 2022 2:37 pm