बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाया। फिर इसके जवाब में राजस्थान को पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट पर सिर्फ 144 रन बनाया। जिसकी वजह से राजस्थान आईपीएल से बाहर हो गई है।
वहीं कोलकाता को फाइनल में अपनी पक्की जगह बनाने के लिए शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में हैदराबाद से भिड़ेगी। क्वालीफायर दो की विजेता रविवार को खिताबी मुकाबले में चेन्नई के सामने उतरेगी।
एक समय कोलकाता की टीम 24 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन कप्तान कार्तिक ने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 52 रनों अर्धशतकीय पारी से टीम को संभाला और फिर अंत में रसेल ने महज 25 गेंदों की पारी में पांच छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 49 जड़कर कोलकाता को बचाने लायक स्कोर दिया।
राजस्थान भी एक समय जीत के रास्ते पर थी, लेकिन जैसे ही आंजिक्य रहाणे (46) और संजू सैमसन (50) आउट हुए टीम हार को मजबूर हो गई।