भारत में इनफीनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है. आप इस फोन को 24 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें उपलध 5000mAh की पावरफुल बैटरी। इंफीनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 स्मार्टफोन को आप तीन कलर ऑप्शन टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ओब्सिडियन ब्लैक में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर के साथ मिलेगा. आइए जानते हैं इंफीनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास-
इंफीनिक्स स्मार्ट HD 2021 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Smart HD 2021 के डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 6 1 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85% है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप इस स्मार्टफोन में 256GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
Attend the online classes and enjoy the gaming and multitasking with the-all-new #InfinixSmartHd2021 Smartphone having 5000mAh battery & Helio A20 (12nm) Quad Core at just ₹5,999.
Sale starts on 24th Dec on Flipkart.#NewLaunch#Smartphone#FullPower24Hr#AbRuknaNahi pic.twitter.com/7x5kwasJsm— InfinixIndia (@InfinixIndia) December 16, 2020
Infinix Smart HD 2021 कैमरा फीचर
कैमरे की बात करें तो Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा और डुअल-एलईडी फ्लैश दिया गया है. फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G VoLTE और माइक्रो यूएसबी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 35 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: December 17, 2020 9:58 pm