Indian Railways News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों का किराया बढ़ाए जाने की खबरों का खंडन किया है. रेलवे ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि ट्रेनों के यात्री किराए में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है. जबकि ट्रेनों के किराया बढ़ाने की खबर निराधार और तथ्यहीन है.
रेलवे ने कहा कि ट्रेनों में किराया बढ़ोतरी का फिलहाल कोई विचारा नहीं है. भारतीय रेलवे ने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ट्रेनों में किराया बढ़ाने की खबर को प्रकाशित एवं सर्कुलेट ना करें.
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने हाल ही में कहा था कि रेलवे 6 जनवरी से ट्रेनों का किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है. रेलवे के किराया बढ़ाने की खबरों का खुद खंडन किया है. वहीं, पीआईबी ने भी फैक्ट चेक के माध्यम से ट्रेनों के किराया बढ़ाने की खबर को पूरी तरह भ्रामक बताया है. रेलवे ने ट्रेनों का किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है.
Source: Aaj Tak
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.