Indian Railways News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों का किराया बढ़ाए जाने की खबरों का खंडन किया है. रेलवे ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि ट्रेनों के यात्री किराए में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है. जबकि ट्रेनों के किराया बढ़ाने की खबर निराधार और तथ्यहीन है.
रेलवे ने कहा कि ट्रेनों में किराया बढ़ोतरी का फिलहाल कोई विचारा नहीं है. भारतीय रेलवे ने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ट्रेनों में किराया बढ़ाने की खबर को प्रकाशित एवं सर्कुलेट ना करें.
Certain sections of media have reported about possibility of some hike in passenger fares. This news is baseless & without any factual basis. There is no proposal under consideration to increase fares. Media is advised to not to publish or circulate such reports: Indian Railways
— ANI (@ANI) January 5, 2021
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने हाल ही में कहा था कि रेलवे 6 जनवरी से ट्रेनों का किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है. रेलवे के किराया बढ़ाने की खबरों का खुद खंडन किया है. वहीं, पीआईबी ने भी फैक्ट चेक के माध्यम से ट्रेनों के किराया बढ़ाने की खबर को पूरी तरह भ्रामक बताया है. रेलवे ने ट्रेनों का किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है.
Source: Aaj Tak
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: September 24, 2023 12:04 pm