आनंद विहार से अब कोई ट्रेन नहीं चलेगी, बिहार जाने वाले इस स्टेशन से पकड़े ट्रेन

जिस तरह से दिल्ली में कोरोना फ़ैल रहा है. इस वजह से अब आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म को आइसोलेशन कोच के लिए रिज़र्व किया जाएगा.
Advertisements

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए कल रविवार 14 जून 2020 को गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और दिल्ली के एलजी बैजल के साथ गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी और नगर निगम के महापौर शामिल थे.

मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुछ बड़े फैसले लिए है. जिस तरह से दिल्ली में कोरोना फ़ैल रहा है, आगे आने वाले समय मे मरीजों के लिए बेड की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. इस वजह से अब आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म को आइसोलेशन कोच के लिए रिज़र्व किया जाएगा. इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट के माध्यम से दिया है.

Advertisements

अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाया मेगा प्लान, दिए ये निर्देश

Advertisements

आपको बता दें, भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया है. वहां के सभी प्लेटफार्म का उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल और आइसोलेशन के उपयोग में लाया जाएगा. स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे खड़े किए जाएंगे, जहां मरीजों को रखा जाएगा. शहर में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी दूर करने के लिए केन्द्र दिल्ली सरकार को ट्रेन के डिब्बे उपलब्ध करा रही है.

यूपी-बिहार के लिए पुरानी दिल्ली स्टेशन से जाएंगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे के मुताबिक आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. उत्तर रेलवे के मुताबिक कुल 5 जोड़ी ट्रेनों को यानी 10 ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल से हटाकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है. इन सभी 5 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही होगी. ये सभी ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश को जाती हैं.

Advertisements

पीएम मोदी का कोरोना को लेकर मेगा प्लान, मंत्रियों और अफसरों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

इसके साथ ही रेलवे ने साफ किया है कि इस फैसले के वजह से किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है, बस दिल्ली में उनका स्टेशन बदला गया है.

यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के नाम

इसमें ट्रेनों में आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस (02557/02558), आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस (05273/05274), आनंद विहार-गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस (02219/02220) और आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (04009/04010) शामिल है.

 

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले

दिल्ली में कुछ दिनों से रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले समाने आ रहे है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकड़ो के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 38,958 हो चुकी है. अब तक 14,945 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके है. जबकि 1,271 मरीजों की कोरोना की वजह मृत्यु हो गई हैं.

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इन ट्रेनों में मिलेगा पैक्ड खाना, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.