Special Train Ticket Booking: शुरू हुई 80 ट्रेनों में टिकट बुकिंग, जानिए नए नियमों के बारे में…

भारतीय रेलवे ने आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखकर 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनों( Special Trains) की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से किया जाएगा.

Advertisements

भारतीय रेलवे (Indian Railway) 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने वाली है. नई स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 10 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. ये सभी 80 ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व्ड होंगी, इसलिए इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत मिलेगी. वेटिंग टिकट वाले यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे. ऐसे में यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना ही होगा. आप IRCTC की वेबसाइट से आसानी से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर जाकर इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है.

कैसे बुक करें स्पेशल ट्रेनों का टिकट (How to Book Special Train List)-

कोरोना महामारी के बीच टिकट काउंटर से टिकट बुक करा सकते हैं, लेकिन इसमें कोरोना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आप घर बैठे सुरक्षित ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं. हम आपको बता रहें हैं कि आप कैसे irctc.co.in से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisements
  • सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें
  • IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद IRCTC अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पासवर्ड, पसंदीदा भाषा, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता आदि दर्ज करना होगा. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें. इससे आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा.
  • इसके बाद आप होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें. आप बुक योर टिकट पेज पर आप पहुंच जाएंगे वहां आप कहां से कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं. किस दिन यात्रा करना चाहते हैं. और किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं इसे चुनकर आप टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
  • इसके बाद आपको उस क्लास में सीट है या नहीं, देख सकते हैं.यदि सीटें उपलब्ध हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बुक नाउ बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं.
  • नीचे स्क्रॉल करें और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद बुकिंग पर क्लिक करें.
  • फिर आपको भुगतान करना होगा, इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई कोई भी चुन सकते हैं.पेमेंट हो जाने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर पाएंगे. आपको अपने फ़ोन नंबर पर एक एसएमएस भी प्राप्त होगा.

80 ट्रेनों की फुल लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा 12 सितंबर से चलाई जा रही 80 IRCTC स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट यह है:

Indian Railways 80 train full list
Indian Railways 80 train full list

यात्रा करने के लिए पालन करना होगा इन नियमों का (Train Guidelines For Passengers)

रेलवे की तरफ से गाइडलाइंस के अनुसार स्‍टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी. यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके.

Advertisements
80 special train full list
80 special train full list

सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्‍य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है.यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे. ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा.

Indian Railways 80 special train full list
Indian Railways 80 special train full list

रेलवे स्‍टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी. ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा.

Advertisements

Source: News 18

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 5, 2020 11:55 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *