Indian Railway Travel Rules: भारत में आज से लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत हो चुकी है. इस लॉकडाउन कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी गई है. इसी क्रम में आज से भारतीय रेलवे 200 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. कुल मिलकर 230 स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए 1 जून से पटरियों पर दौड़ने लगेगी. इससे पहले भारतीय रेलवे ने 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस टाइप की स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं.
आज से चलने वाली ट्रेनों में जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस ट्रैन शामिल हैं. इन ट्रेनों को अपने समय-सारिणी के हिसाब से चलाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने वालें यात्रियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सभी दिशा-निर्देश को पूर्णता पालन करना पड़ेगा.
इसलिए अगर आप इन ट्रेनों में यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे की इस गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लें. क्योंकि रेलवे ने कोरोना की वजह से अपने नियमों में कई तरह के बदलाव किए हैं.
ख़ुशख़बरी ! रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, जानिए रिजर्वेशन से जुड़ी सभी बातें
रेलवे के नए नियम और दिशा-निर्देश
- यात्रियों को यात्रा करने से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश के दौरान अपने मुँह पर मास्क पहनना जरुरी होगा.
- रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा. जिन यात्रियों का कन्फर्म टिकट होगा सिर्फ उन्हीं को स्टेशन पर जाने की अनुमति मिलेगा. यात्रियों को बाहर और अंदर आने जाने के लिए अलग अलग द्वार होंगे.
- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी भी यात्री के अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए तो उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप्लीकेशन यात्रियों के मोबाइल में होना आवश्यक हैं.
- यात्रा के दौरान यात्रियों को ट्रैन में खाने-पीने की चीज नहीं दी जाएगी. इसलिए यात्री अपने खाने-पीने की चीज घर से ही लेकर आए. कुछ स्टेशनों पर IRCTC पैसे लेकर खाने-पीने की सुविधा देगा. खाना और पीने का पानी सीलबंद मिलेगा.
- यात्रियों से अनुरोध हैं कि वो यात्रा करते समय अपने घर से चादर, तौलिया और कंबल लेकर आए. क्योंकि ये सब ट्रैन में नहीं मिलेगा. आपको बता दें ऐसी कोच के तापमान को कंटोल रखा जाएगा जिससे कंबल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
आपको बता दें, भारतीय रेलवे के मुताबिक यात्री अपना टिकट या रिजर्वेशन 30 की जगह अब 120 दिन पहले करा सकेंगे. यह सुविधा 31 मई सुबह 8 बजे से IRCTC की वेबसाइट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों में करंट बुकिंग, तत्काल बुकिंग और बीच के स्टेशनों से भी टिकट बुक करने की सर्विस शुरू करने का फैसला किया है.
Important guidelines for passengers boarding Trains restarting their journey on 1st June 2020 i.e today onwards.#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/fI8ZZJTrhQ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 1, 2020
फिलहाल अभी यात्री 230 स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है. 1 जून से चलने वाली सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी.
Updated On: March 20, 2022 10:21 am