India Vs. Pakistan Army: भारतीय और पाकिस्तान की सेना में कौन कितना ताकतवर हैं, यहां जानिए

India Vs. Pakistan Army: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो ये सबसे बड़ी बात होगी कि इन दोनों देशों सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है, तो चलिए अब आपको पाकिस्तान और भारत की सैन्य शक्ति के बारे में बताते है.
Advertisements

भारत और पाकिस्‍तान के बीच साल 1947, 1965, 1971 और 1999 में चार बार युद्ध हो चुके हैं. चारों ही युद्धों में भारत ने जीत दर्ज की है. अगर अब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो ये सबसे बड़ी बात होगी कि इन दोनों देशों सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है, तो चलिए अब आपको पाकिस्तान और भारत की सैन्य शक्ति के बारे में बताते है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत का पलड़ा पाकिस्तान से ऊपर है-

भारत Vs पाकिस्तान सैन्य शक्ति:

  • सेना- भारतीय सेना जिसमें जल, थल, और वायु तीनों ही शामिल हैं एक्टिव सैन्य की संख्या 14 लाख से अधिक है. वहीं पाकिस्तानी सेना महज 7 लाख है. वहीं भारत के मेन टैंक का आंकड़ा करीब 6, 464, जबकि पाकिस्तान के पास 2924 टैंक ही है.
  • फाइटर प्लेन – भारतीय सेना के पास फाइटर प्लेन 1905 है, जबकि पाकिस्तान के पास यह आंकड़ा महज 914 ही है.
  • परमाणु बम – पाकिस्तान के पास 100 से 120 परमाणु बम होने का अनुमान हैं, जबकि भारत के पास 90-110 के बीच हैं*.
  • एयरक्राफ्ट कैरियर – पाकिस्तान के पास ऐसा एक भी समुद्री जहाज नहीं है जिस पर लड़ाकु विमान उतर सकें. भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं.
  • पनडुब्बियां – भारत के पास 15 पनडुब्बियां हैं जबकि पाकिस्तान में पनडुब्बियों की संख्या महज 8 हैं.
  • सैन्य बजट – सैन्य बजट की बात करें तो भारत का रक्षा बजट तकरीबन 51.3 बिलियन डॉलर है. जबकि पाकिस्तान का रक्षा बजट महज 7.6 बिलियन डॉलर हैं.
  • जहाज- भारत के जल सैनिक बेड़े में 295 जहाज हैं. पाकिस्तान के पास ऐसे 197 जहाज हैं.
  • रॉकेट लॉन्च सिस्टम – एक बार में एक से ज्यादा रॉकेट लॉन्च करने वाले सिस्टम भारत के पास 292 हैं. जबकि पाकिस्तान के पास 197.
  • बख्तरबंद गाड़ियां – भारतीय सेना के पास 6704 बख्तरबंद गाड़िया हैं. जबकि पाकिस्तान के पास 2828 हैं.
  • एयरपोर्ट – विमान उड़ाने और उतारने के लिए भारत के पास 346 हवाई अड्डे तैयार हैं. पाकिस्तान में ऐसे हवाई अड्डों की संख्या 151 हैं.
  • हेलीकॉप्टर- भारतीय सेना के बेड़े में 646 हेलीकॉप्टर शामिल हैं और पाकिस्तान की सेना में 306 हैं.

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर की धारा 370 क्या है? इस पर विवाद क्यों है? यहां जानें सब कुछ

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.