इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने आज एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच भारत को 31 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारत के सामने सिर्फ 194 रन का लक्ष्य था। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के हालात और पिच से तेज गेंदबाजों को मिल रही मदद के सामने अपने पैर जमा नहीं पाए। पूरी टीम 54.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेआउट हो गई। और कप्तान विराट कोहली की एक और संघर्षपूर्ण पारी व्यर्थ चली गई.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा मानना है कि मैच शानदार था। इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बनने पर खुश हूं। कई मौकों पर हमने वापसी की और जज्बा दिखाया। लेकिन इंग्लैंड ने कोई रहमदिली नहीं दिखाई। उसने हमें एक-एक रन के लिए संघर्ष कराया। इससे हमें अहसास हो गया कि हमें सीरीज में आगे क्या करना है।’
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘हमारा शॉट सिलेक्शन बेहतर हो सकता था। हमें निश्चित तौर पर बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, लेकिन इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की और हमें इस मैच से सकारात्मक पक्षों पर गौर करके आगे बढ़ना होगा।’ दूसरा टेस्ट मैच लाड्र्स में 9 अगस्त से शुरू होगा।
यह इंग्लैंड के 1000वां टेस्ट मैच था, जिसे जीतकर उसने इस ऐतिहासिक पल को यादगार बना दिया। दूसरा टेस्ट मैच लाड्र्स में 9 अगस्त से शुरू होगा।