Ind Vs Aus 4th Test: भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जड़ भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई.
आपको बता दें, ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है. भारत ने सात विकेट पर 329 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया। पंत 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
टीम इंडिया के इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व खिलाड़ी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है और अपनी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हर सीजन हम नये हीरो को ढूंढते हैं. हर बार हम हिट हुए, हम पुट रहे और लंबे खड़े हुए. हमने निडर क्रिकेट खेलने के लिए विश्वास की सीमाओं को धक्का दिया लेकिन लापरवाह क्रिकेट नहीं है. चोटों और अनिश्चितताओं को शिष्टता और आत्मविश्वास के साथ गिना जाता है. यह सीरीज सबसे बड़ी जीत है, बधाई हो टीम इंडिया’
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.