India Vs Australia 4th Test: टीम इंडिया की ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत से बहुत खुश हैं. उनकी बेहतरीन एनर्जी और जुनून देखने वाला था क्योंकि उनका इरादा दृढ़ था. टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई, आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’
We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021
इस मौके पर BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर भरतीय टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया. बोर्ड ने ट्वीट कर इस सीरीज जीत को यंगिस्तान की जीत बताया है. उन्होंने लिखा है कि इंडियन क्रिकेट के लिए ये खास पल है, टीम इंडिया ने कैरेक्टर और स्किल का शानदार प्रदर्शन किया.
The @BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus. These are special moments for India Cricket. An outstanding display of character and skill #TeamIndia #AUSvIND #Gabba
— Jay Shah (@JayShah) January 19, 2021
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के 5वें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रनों का टारगेट दिया गया था. ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेली और ब्रिस्बेन में भारत को 2-1 से जीत दिलाई.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 19, 2021 4:13 pm