India UK flights Ban: ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने की वजह से भारत सरकार ने यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानों को 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से 31 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इससे पहले फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड समेत यूरोप के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्ववीट कर बताया कि, ‘ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय सरकार ने वहां से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया है। यह निलंबन 22 दिसंबर की रात 11.59 बजे से लागू होगा। और जो भी यात्री 22 दिसंबर को 23.59 बजे से पहले भारत पहुंच रहे हैं, उन्हें भारत पहुंचने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराना होगा.
As per the updated circular by @DGCAIndia, during the transition period ie. upto 2359 hrs IST of 22 December 2020, all passengers arriving to India from United Kingdom shall be compulsorily subjected to RT PCR test at the arrival port in India. https://t.co/sxyH5KAipq
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 21, 2020
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि ब्रिटेन से खबरें हैं कि नया वायरस खतरनाक स्तर पर बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने 22 दिसंबर को रात 12 बजे से से तय किया है और ब्रिटेन की सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है.
#WATCH | It has been decided that passengers arriving from the United Kingdom on all international flights, till 23.59 hours of 22 December, should be subjected to mandatory RT PCR tests on arrival: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/VLqCz5g3e8
— ANI (@ANI) December 21, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए।’
New mutation of corona virus has emerged in UK, which is a super-spreader.
I urge central govt to ban all flights from UK immediately.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2020
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने पर देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार जरूरत के मुताबिक कदम उठा रही है.
क्या है कोरोना का नया स्ट्रेन
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है, जिसके बाद विज्ञान जगत में हलचल तेज है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना के इस नए स्ट्रेन पर अध्ययन किया जा रहा है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: December 21, 2020 7:55 pm