भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से चलेंगी फ्लाइट्स, नागर विमानन मंत्री ने दी जानकारी

भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से सशर्त फ्लाइट चलेंगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisements
Advertisements

भारत और ब्रिटेन के बीच 8 जनवरी से सशर्त फ्लाइट चलेंगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी से 23 जनवरी तक दोनों देशों के बीच परिचालन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए केवल 15 उड़ानें प्रति सप्ताह तक सीमित होगा.

नागर विमानन मंत्रालय ने ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित कर दी थी. इसे फिर बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया.

Advertisements

बता दें कि देश में अब तक 29 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं. सभी 23 दिसंबर से पहले कुछ दिनों के भीतर ब्रिटेन से लौटे हैं.

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वे सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ का हिस्सा होंगे, जो नौ से 22 दिसम्बर के बीच भारत पहुंचे और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ से ही कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलता है.

Source: ABP News

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 1, 2021 9:16 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *