India China Border News: भारत चीन बॉर्डर से एक बहुत ही दुखद समाचार आया है. आपको पता होगा कि पिछले कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा पर तनाव चल रहा है. इसी तनाव के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों ने बीच हिसंक झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर सहित दो जवान शहीद हो गए हैं. यह घटना सोमवार रात को हुई थी. दोनों सेनाओं की ओर से पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है. बता दें 1975 के बाद यह पहली बार है जब भारत-चीन सीमा पर किसी सैनिक की शहादत हुई है.
भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, LAC पर कोई गोली नहीं चली. सिर्फ हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत दो जवान शहीद हो गए हैं. चीन के सैनिकों को हटाने के दौरान हिंसक झड़प हुई.
भारतीय सेना के आधिकारिक बयान मुताबिक, “गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं.”
भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत के बाद केंद्र मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना के चीफ को हाई लेवल मीटिंग के लिए बुलाया है. मीटिंग देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल है.
LAC झड़प के बाद चीन की ओर से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि भारत से बातचीत के जरिये विवाद को सुलझाएंगे. सीमा पर शांति के लिए बातचीत करेंगे.