भारत और चीन सीमा विवाद के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जून 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी में जिस जगह पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, वहां से चीनी सेना अब करीब एक किलोमीटर पीछे चली गई है. गलवान से चीन के सैनिकों की गाड़ियां, बख्तरबंद गाड़ियां वापस जा रही हैं. चीन के सैनिक पीएलए पीपी 14 से टेंट हटाते दिखे. जिसका मतलब है गलवान में भारत की बड़ी जीत हुई है.
LAC पर भारत ने जिस तरह का अपना रवैया दिखाया है उसके बाद चीन झुक गया है. आर्मी के सूत्रों के अनुसार, चीनी करीब एक किमी. पीछे गए हैं, जो भारतीय हिस्से से देखा जा सकता है. आपको बता बता दें, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद तीन महीने के ऊपर हो गए हैं. पिछले महीने की 15 तारीख को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई खुनी हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 शहीद हो गए थे. चीन को भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन उसने कभी इसे नहीं माना.
बैन होने के बाद टिकटॉक ने चीनी सरकार से बनाई दुरी, कहा हमारा प्रोडक्ट चीन के लोगों के लिए नहीं
Chinese heavy armoured vehicles still present in depth areas in Galwan river area. Indian army monitoring the situation with caution: Indian Army Sources https://t.co/GbGnoAy4K4
— ANI (@ANI) July 6, 2020
पिछले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए थे. पीएम मोदी नीमू पोस्ट पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यहां सख्त संकेत दिया था कि अब विस्तारवाद का वक्त चला गया है और विकासवाद का वक्त आ गया है. इसी बयान के बाद चीन की हालत ख़राब होइ गई थी.
लद्दाख को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा निकला फर्जी, जान लीजिए सच्चाई
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 6, 2020 1:57 pm