प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत 25 सितंबर से होगी

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 50 करोड़ भारतीयों को चिकित्सा बीमा कवर देने की एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा योजना 25 सितंबर से भारतीय जन संघ संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती पर शुरू होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले अपने अंतिम स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान 25 सितंबर से शुरू किया जाएगा जिससे गरीबों के लिए अच्छी गुणवत्ता व किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सके। सरकार की पहल का 50 करोड़ भारतीयों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Advertisements

इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बताया जा रहा है। इसे कार्यक्रम को ‘मोदीकेयर’ भी कहा जा रहा है जिसका मकसद देश में 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को लाभान्वित करते हुए हर परिवार को सलाना पांच लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर प्रदान करना है।