भारत vs वेस्टइंडीज़: मैच के दौरान धोनी ने ऐसा मारा छक्का, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भारत और वेस्टइंडीज बीच दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा. पूरे मैच में विराट कोहली छाए रहे. उन्होंने 157 रन मारने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड बना डाले.

Advertisements

भारत और वेस्टइंडीज बीच दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा. पूरे मैच में विराट कोहली छाए रहे. उन्होंने 157 रन मारने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड बना डाले. लेकिन इस मैच में धोनी का एक छक्का भी काफी चर्चा में रहा. 38वें ओवर में छक्का जड़कर उन्होंने ऐसा चेहरा बनाया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

धोनी ने भले ही 20 रन की पारी खेली हो लेकिन, एक छक्के ने सभी का दिल जीत लिया. 38वां ओवर मार्लोन सैमुअर्स कर रहे थे. धोनी आगे बढ़े और अपने अंदाज में छक्का जड़ा. जिसके बाद विराट कोहली को वो फनी रिएक्शन देने लगे. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisements

बता दें, विशाखापटन क्रिकेट स्टेडियम एमएस धोनी के लिए काफी खास हैं. क्योंकि यहीं पर धोनी ने 148 रन की पारी खेली थी. 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी ने 148 रन बनाए थे. यही उनका पहला शतक था. धोनी ने यहीं से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी. भारत ने वो मुकाबला 58 रनों से जीता था.

Advertisements

Updated On: June 28, 2020 6:23 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें