Ind Vs Eng T20I: शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए टी20 फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया और जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 20 ओवर में 8 विकेट पर बस 188 रन ही बना पाई.
इससे पहले, भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करने आए. कोहली (नाबाद 80) और रोहित शर्मा (64) के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत दो विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा कर दिया. रोहित ने 34 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाए और अपने टी20 करियर का 22वां अर्धशतक लगाया. रोहित को बेन स्टोक्स ने आउट किया।
विराट कोहली ने अपने करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 52 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाये. जबकि पंड्या ने 17 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाये.
भारत से मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहला झटका दिया. उन्होंने जेसन रॉय 0 रन पर बोल्ड कर दिया. हालांकि इसके बाद जोस बटलर (52) और डेविड मलान (68) ने दूसरे विकेट के लिए 82 गेंदों पर ही 130 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद इंग्लैंड की स्थिति मजबूत कर दी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद इंग्लैंड को आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया.
Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.