IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित की भारतीय टीम, राेहित शर्मा बाहर

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना है।

Advertisements
Advertisements

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना है। पहले एकदिवसीय सीरीज फिर टी-20 सीरीज और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत इस दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया से डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगा। भारत का यह दौरा आईपीएल खत्म होने के बाद शुरू होगा। इस दौरे पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं जा रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान चुना है।

भारतीय टेस्ट टीम-विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।

Advertisements

भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर),  श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

भारतीय T20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को खेलेगा, जिसके बाद अंतिम वनडे कैनबरा के मनुका ओवल में होगा। पहला टी-20 भी कैनबरा में खेला जाएगा जिसके बाद अंतिम दो टी-20 सिडनी में खेले जाएंगे।

Updated On: October 26, 2020 9:29 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *