ITR Deadline Extended: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ी

ITR Filing Last Date Extended: सरकार ने वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए आयकर रिटर्न (ITR File) भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है.

Advertisements

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने में थोड़ी राहत प्रदान की है. सरकार ने वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए आयकर रिटर्न (ITR File) भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है. सरकार के इस फैसले से करदाताओं को काफी राहत मिलेगी. इससे पहले भी दो बार आईटीआर दाखिल करने की तारीख को बढ़ाया जा चुका है.

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. आयकर विभाग में कहा कि, ‘कोविड महामारी के मद्देनजर आई बाधाओं और करदाताओं के लिए अधिक आसानी से अनुपालन के लिए सीबीडीटी ने वर्ष 2018-19 (AY 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 तक कर दी है.’

Advertisements

आपको बता दें, ये तीसरी बार है जब सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख को बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक आईटीआर दाखिल करना था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया. फिर इसे बढ़ाकर 31 जुलाई की तारीख तय की गई और अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है.

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: July 30, 2020 8:41 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *