CISCE Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (cisce) ने आज दोपहर ३ बजे ICSE Class 10th और ISC Class 12th के रिजल्ट कजरी कर दिए. जिन विद्यार्थियों ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का परीक्षा दिया है, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर जाकर देख सकते है.
इस बार ICSE 10th में 98.54% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं ISC 12th में 96.52% छात्र सफल हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है. ICSE 10वीं में 98.54%, ISC 12वीं में 96.52% प्रतिशत लड़कियां पास हुई है. इस साल ICSE (10वीं) की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और ISC (12वीं) की परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थी।
ISCE ISC Result 2019: ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
- सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं
- इसके बाद 12वीं वाले छात्र ISC Result 2019 के ऑप्शन पर जाएं और 10वीं वाले छात्र ICSE Result 2019 के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद छात्र अपना यूनिक आईडी और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें
- सब्मिट करने के बाद आप का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा
- भविष्य के लिए छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें
ICSE ISC Result 2019: SMS के द्वारा कैसे पाएं CISCE 10th 12th के परीक्षा परिणाम
छात्र अपना ICSE और ISC के रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते है। छात्र को 10वीं (ICSE) रिजल्ट और 12वीं (ISC) रिजल्ट मोबाइल पर SMS पाने के लिए 09248082883 पर मैसेज करना होगा। और उसके बाद आपको अपना साथ अंकों वाला यूनिक आईडी लिख कर मैसेज करना होगा।
- ICSE Result 2019 के लिए छात्र अपने मोबाइल से मैसेज करें – ICSE 1234567
- ISC Result 2019 के लिए छात्र मोबाइल से मैसेज करें – ISC 1234567
आपको बता दे, ICSE का पिछले साल का रिजल्ट 98.51 प्रतिशत था जबकि ISC का रिजल्ट 96.21 प्रतिशत था. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (CISCE) ने पिछले साल ICSE (10वीं) के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और ISC (12वीं) के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए थे।
न्यूज़ आधार के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
Updated On: June 28, 2020 10:33 pm